Rajasthan teacher recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2025 के लिए लेवल वन की संशोधित विज्ञप्ति को जारी किया है। जारी किए गए नई विज्ञप्ति के अनुसार संस्कृत शिक्षा विभाग में 40% अंक अनिवार्य कर दिया गया है जबकि सामान्य शिक्षा विभाग में न्यूनतम अंक का कोई प्रावधान नहीं है।
बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पहले विज्ञप्ति में लेवल वन के पदों का वर्गीकरण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रहा था जिसकी वजह से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति दिख रही थी। नई विज्ञप्ति में पदों को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।
आपको बता दे कि यह संशोधन साल 2025 की भर्ती के अंतर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियमों के प्रावधानों के अनुरूप किया गया है। केवल ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नए संशोधित नियमों को ध्यान में रखते ही छात्र आवेदन करें।
संशोधित विज्ञप्ति में अभ्यर्थियों के लिए नियम अहर्ता और वर्गीकरण संबंधी सभी बिंदुओं को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है ताकि भर्ती में निष्पक्षता और स्पष्टता देखने को मिल सके।