Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Toll Charges Reduce: जयपुर से सीकर का सफर होगा सस्ता, इन टोल प्लाजा पर अब देने होंगे कम पैसे

Toll Charges Reduce: जयपुर से सीकर जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा अखेपुर और टाटियावास टोल प्लाजा पर चार्ज में बदलाव कर दिया गया है। इस बदलाव से जयपुर सीकर राउंड ट्रिप काफ़ी सस्ती हो जाएगी।

यहां से हर दिन गुजरते हैं हजारों वाहन

रिपोर्ट्स की माने तो अखेंपूरा टोल प्लाजा से हर दिन लगभग 18000 वाहन गुजरते हैं, वही तटीयावास से लगभग 22000 वाहन निकलते हैं। इसी हफ्ते यहां नया चार्ज लागू किया जाएगा।

NHAI के द्वारा वाहन चालकों को सुविधा देने के लिए राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है और इस ऐप के मदद से वाहन मालिक सालाना फास्ट टैग घर पर ही खरीद पाएंगे।

जो लोग फास्ट टैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं वह यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। ऐसे पेमेंट पर सिर्फ 25% एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा लेकिन आप नगद पेमेंट करते हैं तो आपको किसी भी तरह का डिस्काउंट नही दिया जाएगा।

इस प्रकार हैं नए टोल चार्ज

अखनिपुरा टोल प्लाजा पर कार के 75 रुपए से घटाकर 70 रुपएमिनी बस के 120 रुपए से घटाकर 115 रुपएट्रक के 250 रुपए से घटाकर 245 रुपएवहीं टाटियावास टोल प्लाजा पर कार के 80 रुपए से घटाकर 75 रुपएमिनी बस के 130 रुपए से घटाकर 125 रुपएऔर ट्रक के 265 रुपए से घटाकर 260 रुपए