Rajasthan: राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना चानी और कोलायत स्टेशन के बीच में हुआ है। इसकी वजह से गाड़ियों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है। रेलवे के द्वारा घटना की जांच की जा रही है
कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल और कई का रूट डायवर्ट
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने जानकारी दिया कि रेल हादसा होने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं ट्रैक मरम्मत की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। अगर आपको आज सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
12468 जयपुर–जैसलमेर एक्सप्रेस: यह ट्रेन आज जैसलमेर तक नहीं जाएगी, बल्कि बीकानेर स्टेशन पर ही समाप्त कर दी जाएगी.
12467 जैसलमेर–जयपुर एक्सप्रेस: यह ट्रेन कल (अगले दिन) जैसलमेर की बजाय बीकानेर से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी.
14704/03 लालगढ़–जैसलमेर–लालगढ़ ट्रेन: इस ट्रेन को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह रेल यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर जाकर जरूर लें वरना उनकी परेशानी बढ़ सकती है।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन के द्वारा एक विशेष टीम मौके पर पहुंच गई और युद्ध स्तर पर काम कर रही है। रेलवे इंजीनियरों के द्वारा रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम किया जा रहा है।