Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Alert: अगले 24 घंटे तक राजस्थान के इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, देखें

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। ठंड में कमी होने के बाद अब मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा उदयपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होगी। राज्य के 10 जिलों में मेघ गर्जन के साथ तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज कैसा रहेगा मौसम

राज्य में एक नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है जिसकी वजह से उदयपुर और कोटा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से राज्य में बारिश हो रही है।

तेजी से बढ़ेगी ठंड

राजस्थान में झमाझम बारिश होने से ठंड में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है। बारिश होने के बाद तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलने वाली है। राज्य में झमाझम बारिश होने से तापमान में गिरावट होगी और ठंड तेजी से बढ़ेगी।

27 अक्टूबर को 10 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूम्बर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

28 अक्टूबर को 6 जिलों में डबल अलर्ट
वहीं 28 अक्टूबर को भी डबल येलो अलर्ट जारी करते हुए प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, जयपुर, बांसवाड़ा और बारां में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।