Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इन जिलों में 21 से 26 नवंबर तक होगी हल्की बारिश, इन जिलों में भयंकर शीतलहर का अलर्ट जारी, देखें अलर्ट

Rajasthan Weather Update: एक तरफ राजस्थान में काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ अब मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीती राज राजस्थान में काफी ज्यादा सर्द पड़ी। जयपुर का न्यूनतम पर 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया।

राजस्थान के कई जिलों में तेजी से गिरेगा तापमान

राजस्थान के सवाई माधोपुर,श्री गंगानगर, जयपुर, जोधपुर सीकर सहित कई जिलों में तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान को की माने दो-तीन दिनों में तापमान काफी ज्यादा गिर जाएगा। कई जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच जाएगा।

इन जिलों में 21 से 26 तारीख तक होगी हल्की बारिश

राजस्थान के कई जिलों में 21 से 26 नवंबर के बीच हल्की बारिश होगी। मौसम विज्ञान को की माने तो हल्की बारिश होने से राज्य के तापमान में गिरावट आएगी इसके साथ ही साथ राजस्थान में कोहरे का सितम देखने को मिलेगा।

इन 3 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज टोंक, नागौर और सीकर में शीलहर चलने का येलो अलर्ट दिया है। साथ ही कई जिलों में तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिससे ठंड बढ़ेगी।