Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। नागौर फतेहपुर राजस्थान के सबसे ठंडा शहरों में शामिल हो गए हैं। मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार यानि 12 दिसंबर से सक्रिय होगा,। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे।गुरुवार शुक्रवार को तापमान में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा।
10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज
राजस्थान में दिन पर दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। चित्तौड़गढ़ झुंझुनू सीकर सहित जयपुर में भी तापमान काफी ज्यादा गिर चुका है। सुबह के समय धुंध देखने को मिल रहा है। सिर्फ इंसान ही नहीं जानवरों पर भी ठंड का असर देखने शुरू हो गया है।
राजस्थान में कहां कितना तापमान, जानें
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सबसे कम न्यूनतम तापमान नागौर का 3.3, फतेहपुर का 3.4, सीकर का 5, जालौर का 5.9, दौसा का 5.7, लूणकरणसर का 5.1, चूरू का 6.3, सिरोही का 6.8, करौली का 6.6, अलवर का 6.5, वनस्थली का 6.8 झुंझुनूं का 7.4, पाली का 8.6, अंता बारां का 8, डबोक का 8.8, अजमेर का 8.7, पिलानी का 8, भीलवाड़ा का 8.4, जयपुर का 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।