Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। मौसम केंद्र जयपुर में 26 से 30 अक्टूबर तक राजस्थान के कई जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 से 30 अक्टूबर तक राज्य में काफी बारिश होने वाली है।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में अवदाब का सर काफी बढ़ गया है जिसकी वजह से 24 घंटे में चक्रवर्ती तूफान बनेगा और यह तूफान 28 अक्टूबर तक आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंच जाएगा। अरब सागर के मध्य पूर्वी भाग में एक नया चक्रवात बना रहा है जिसकी वजह से 26 अक्टूबर से पश्चिमी,मध्य और दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में मौसम सक्रिय रहेगा।
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 26 अक्टूबर को उदयपुर कोटा और अजमेर संभाग में भारी बारिश होगी। 27 और 28 अक्टूबर को उदयपुर कोटा अजमेर जोधपुर जयपुर और भरतपुर में काफी ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक कौन है इन क्षेत्रों में तो पानी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र के अनुसार 30 अक्टूबर को दक्षिणी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भयंकर बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक कौन है किसानों से अपील किया है कि वह मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही खेतों में जाएं और सावधानी जरूर बरतें ।