Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather News: हिमालयी क्षेत्र के बर्फबारी का राजस्थान में दिखेगा असर, इस साल सर्दी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, पढ़े ताज़ा अपडेट

Rajasthan Weather News: राजस्थान में सर्दी का मौसम धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। उत्तर के तरफ से आ रही हवाओं की वजह से यहां ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। दीपावली तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

दिन में तेज धूप और रात में लग रही है ठंड

पिछले 24 घंटे में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिन में तेज धूप और रात के समय काफी ठंड लग रही है वहीं सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है वही दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है लेकिन रात में ठंड लग रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और कई जगह बारिश की संभावना भी बन रही है। इस साल राजस्थान में काफी ज्यादा ठंड पड़ने वाली है।

नवंबर से दिखेगा ठंड का प्रकोप

नवंबर से राजस्थान में ठंड का प्रकोप दिखेगा। अक्टूबर के मध्य से राज्य में दिन और रात के तापमान में बेहद कम अंतर हो जाएगा वही दीपावली के बाद धीरे-धीरे ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी

इस साल पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राजस्थान में हिमालय क्षेत्र में होने वाले बर्फबारी का सीधा असर देखने को मिलेगा। इस बार राजस्थान में सर्दी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। राज्य में काफी ज्यादा ठंड पड़ेगी।