Rajasthan weather news in Hindi: राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। पहली बार ऐसा हुआ है जब अक्टूबर के महीने में इतनी बारिश हो। मोंथा तूफान के वजह से राजस्थान में हालत खराब हो चुके हैं और कई जिलों में भयंकर बारिश हो रही है। भयंकर बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।
जयपुर मौसम विभाग केंद्र के अनुसार 31 अक्टूबर तक राज्य में ऐसे ही झमाझम बारिश होती रहेगी। राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया है वहीं कई जगह पर सड़क भी टूट गया है।
इन जिलों में तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के जोधपुर जयपुर संभाग में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने वाली है। इन जिलों में काफी ज्यादा बारिश भी होगी।
27 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.इसके अगले दिन 28 अक्टूबर को भी बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले में बारिश की संभावना है.
लगातार होने वाली बारिश की वजह से किसानों की परेशानियां बढ़ चुकी है। झमाझम होने वाली बारिश के वजह से किसानों के फसल खराब हो चुके हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 2 नवंबर तक ऐसे ही भारी बारिश होती रहेगी