Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम ने अपना नया रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज से राजस्थान में एक बार फिर से एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है जिसकी वजह से झमाझम बारिश हो रही है। 8 अक्टूबर तक भारी बारिश होगी।
राजस्थान में अगले तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी मौसम वैज्ञानिको ने भारी बारिश का अलर्ट किया। आज नागौर भीलवाड़ा सीकर जोधपुर पाली अजमेर जिलों में तूफानी बारिश हुई।
5-6 अक्टूबर को होगी भारी बारिश
मेघगर्जन के साथ कल राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चार और पांच तारीख को जोधपुर उदयपुर अजमेर कोटा और जयपुर संभाग में भारी बारिश होगी।
6 अक्टूबर को एक नया सिस्टम एक्टिव होने की वजह से जोधपुर बीकानेर अजमेर उदयपुर जयपुर भरतपुर कोटा संभाग में तूफानी बारिश होगी। राज्य के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।
पूर्वी राजस्थान के जयपुर भरतपुर कोटा उदयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश के साथ तूफानी हवा चलेगी। 8 तारीख को मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है की राज्य में कई नए सिस्टम बने हुए हैं जिसकी वजह से राज्य में तूफानी बारिश देखने को मिल रही है। इस महीने के अंत तक राजस्थान से बारिश की विदाई हो जाएगी।