Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: 2026 में बदलेगा राजस्थान, अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई रफ्तार, जानिए क्या है तैयारी

Rajasthan News: साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है और यह साल राजस्थान के लिए बेहद खास रहने वाला है। राजस्थान में कई नई सड़कों का निर्माण होगा वही नए टनल का निर्माण भी किया जाएगा। राज्य में नए टनल का निर्माण होगा वही नागौर में अत्याधुनिक हाई स्पीड रेल पटरियों का निर्माण होगा।

राज्य में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि लोगों का सफर आसान हो सके। खाटू श्याम जी नगरी को भी महाकाल नगरी के जैसा विकास किया जा रहा है ताकि लोगों को सफल के दौरान परेशानी ना हो। तो आईए जानते हैं साल 2026 में राजस्थान में किन-किन सड़कों का होगा निर्माण।

कोटा : भारतमाला परियोजना के अंतर्गत दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर दरा टनल से जुलाई तक वाहनों के निर्वाध आवाजाही शुरू होने वाली है।

नागौर : चौसला में 820 करोड़ की लागत से बन रहे पहले हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल ट्रैक 2026 में बन जाएगा।

श्री गंगानगर : राष्ट्रीय राजमार्ग 62 को सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर तक फोरलेन किया जाएगा। 1200 करोड़ की लागत से 75 किलोमीटर तक का सफर आसान बनाया जाएगा।

प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ शहर में जाम की समस्या खत्म करने के लिए 80 करोड़ की लागत से बाईपास बनेगा।

सीकर : खाटू श्याम जी में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत 87.87 करोड़ की लागत से विकास होगा।

पाली : नेशनल हाईवे 325 का निर्माण 2026 में पूरा हो जाएगा। इसके निर्माण में 400 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

इन सब निर्माण कार्यों के साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों में भी कई निर्माण कार्य किया जा रहे हैं जो की राजस्थान की तस्वीर बदल देंगे।