Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan weather update: बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई कंपकपी, अब तेजी से गिरेगा तापमान, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Rajasthan weather update: उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में तापमान काफी ज्यादा गिर गया है। उत्तरी हवाओं के असर के कारण राज्य के 13 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है।

इन तीन शहरों में रात का तापमान 7 डिग्री तक पहुंचा

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को 13 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।बीते 24 घंटे में राज्य के कई शहरों का तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस और गिर गया।सीकर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस और दौसा में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले सप्ताह से और गिरेगा तापमान

मौसम केंद्र जयपुर नें बताया कि अगले सप्ताह से राजस्थान के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगा। सर्दी काफी ज्यादा बढ़ सकती है।राज्य के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है।

इस साल पड़ेगी अधिक ठंड

ला लीना के प्रभाव के कारण राजस्थान में इस साल हर साल की अपेक्षा अधिक ठंड पड़ने वाली है। इस साल मार्च के महीने तक राजस्थान में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी।

जयपुर में काफी ज्यादा ठंड पड़ रहा है। नागौर का तापमान भी 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वही राजस्थान के अजमेर में अभी तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिला है और अन्य जिलों में भी तापमान लुढ़क गया है।