Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Winter Alert: राजस्थान में शीतलहर ने दी दस्तक, इन जिलों में पड़ेगी भयंकर ठंड, IMD नें जारी की चेतावनी

Winter Alert: पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर राजस्थान में दिखने लगा है। उत्तरी हवाओं के चलने से शेखावाटी क्षेत्र सहित राज्य के कई हिस्सों में काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज हुआ है वही बाकी शहरों में भी ठंडी हवाएं चल रही है।

सिर्फ रात ही नहीं बल्कि दिन में भी सर्द का एहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में काफी ज्यादा गिरावट हो गया है जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। रविवार के दिन राजस्थान के 10 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। राज्य में ठंडी हवाएं चलती रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मान्य तो बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी के सीकर झुंझुनू और चूरू में देखने को मिलेगा।

एक तरफ जहां सर्द में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी तरफ राज्य में प्रदूषण भी काफी बढ़ता जा रहा है। राज्य की हवाएं प्रदूषित हो रही है।

इन जिलों में गिरेगा तापमान

राजस्थान के चूरू सीकर झुंझुनू सहित राज्य के कई जिलों में तापमान काफी ज्यादा गिरने वाला है। जयपुर में न्यूनतम तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी जिससे जिले के लोगों को काफी ज्यादा सर्द का एहसास होगा।

रोगियों की बढ़ी परेशानी


लगातार गिरते तापमान के चलते अस्थमा, एलर्जी और श्वांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, जैसे ही ठंडी हवा चेहरे पर लगती है, छाती में भारीपन और श्वांस नली में सिकुड़न महसूस होती है।