Rajasthan Weather News: राजस्थान में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राजस्थान में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है वही सीकर में भी तापमान काफी ज्यादा गिर गया है।
माउंट आबू में बर्फ की चादर बिछने लगी है। भयंकर शीतलहर की वजह से राज्य में लोग अब घर से बाहर भी निकलना बंद कर दिया है। लगातार बढ़ती ठंड का असर फसलों पर भी दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मौसम शुष्क बना रहेगा और कड़ाके की सर्दी से अभी राहत नहीं मिलेगी।
फतेहपुर में लगातार गिर रहा है तापमान
मौसम विभाग के डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहा लेकिन सर्दी में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कई जिलों में देर रात और सुबह घने कोहरे का असर देखने को मिला। राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
बीते मंगलवार को सबसे ज्यादा ठंड बाड़मेर में पड़ा। वही सीकर का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। आज बुधवार को राज्य के कई जिलों में भयंकर ठंड देखने को मिलेगी।
इन जिलों में तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, जालौर, सिरोही, करौली और दौसा में तापमान काफी ज्यादा गिरेगा।