Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Winter Tourist Place: सर्दियों के मौसम में करें राजस्थान के इन जगहों की यात्रा, मन मोह लेगी खूबसूरती

Rajasthan Winter Tourist Place: सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। सर्दियों में कई लोग अपने परिवार के साथ खूबसूरत जगहों की यात्रा करते हैं। इस सर्दी में आप राजस्थान के खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते हैं यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। राजस्थान अपने इतिहास संस्कृति और सुंदरता के लिए जाना जाता है।

उदयपुर: सर्दियों के मौसम में आप जिलों की नगरी के नाम से मशहूर उदयपुर की यात्रा कर सकते हैं। यहां आपको शानदार सिटी पैलेस देखने को मिल जाएगा इसके साथ ही यहां का सूर्यास्त का नजारा बहुत शानदार होता है।

जैसलमेर: सर्दियों के मौसम में आप गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर की यात्रा कर सकते हैं। यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल जैसलमेर का किला सर्दियों के मौसम में बेहद खूबसूरत दिखता है। बलुआ पत्थर से बना यह किला सर्दियों के मौसम में शाम के समय बेहद खूबसूरत दिखता है।

जोधपुर: जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से मशहूर है।यहां का मेहरानगढ़ का किला नीले रंग के पत्थरों से बना हुआ है जो की बेहद खूबसूरत दिखता है। सर्दियों में आप यहां लोकल फूड का मजा ले सकते हैं।

सबसे बड़ी बात है कि राजस्थान की इन जगहों पर आपको ज्यादा सर्दी का एहसास नहीं होगा और दिन में आप आराम से इन जगहों पर घूम सकते हैं। आप सर्दियों में पूछ कर भी घूम सकते हैं इसके साथ माउंट आबू की यात्रा भी कर सकते हैं।