Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Winter Update: तैयार रखें रजाई-कंबल,राजस्थान में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अब तक का बड़ा अपडेट

Rajasthan Winter Update: राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी है और अब राज्य में ठंड ने भी दस्तक दे दिया है। आने वाले दो सप्ताह में राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है।मानसून के विदाई के साथ ही राज्य में तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। रात के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

अगले सप्ताह से गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट होने लगेगी और सर्द का एहसास होगा। हालांकि अभी दिन में धूप खिलेगी जिससे दिन में गर्मी के एहसास हो सकता है लेकिन रात में गुलाबी सर्द का एहसास होगा।

नवंबर दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल नवंबर दिसंबर में सामान्य से अधिक ठंड पड़ने वाली है। जनवरी में भी भयंकर सर्दी का एहसास होने वाला है। अक्टूबर के महीने में हल्की सर्द रहेगी अक्टूबर में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने वाली।

श्री गंगानगर जयपुर सहित इन जिलों में सबसे ज्यादा पड़ेगी ठंड

राजस्थान के श्रीगंगानगर जोधपुर बीकानेर जयपुर सहित कई जिलों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार इस बार सामान्य से अधिक ठंड पड़ने से राज्य के लोगों की परेशानियां बढ़ने वाली है।राज्य में भले ही इस बार देर से ठंड ने दस्तक दिया है लेकिन सर्द काफी ज्यादा पड़ने वाली है।