Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

दिवाली से पहले जहरीली हुई राजस्थान की हवा, इन पांच जिलों में दिवाली पर पाबंदिया लागू

Rajasthan News: दिवाली के त्यौहार से पहले ही देश में प्रदूषण बढ़ने लगा है। आज दिवाली का त्यौहार है लेकिन राजस्थान के कई शहरों में दिवाली के अवसर पर सरकार ने पाबंदियां लागू की है। राज्य के कई शहरों की हवा जहरीली हो चुकी है और यहां का AQI लेवल अपने तय मानक से कई गुना तक बढ़ चुका है। दिवाली के बाद यहां पटाखे की धुँआ के वजह से हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है।

इन जिलों में पाबंदियां लागू

राजस्थान के डीग, भरतपुर, अरवल, कोटपूतली बहरोड और खैरथल तिजारा में पाबंदियां लागू की गई है। हालांकि ग्रैप 2 की पाबंदियां एनसीआर क्षेत्र के लिए ही लागू है अन्य जगहों पर इन पाबंदियों को नहीं लगाया जाएगा। भिवाड़ी के अलावा बीकानेर धौलपुर हनुमानगढ़ का औसत एकयूआई भी 200 के पार पहुंच गया है।

जयपुर में वायु प्रदूषण सबसे ज्यादा

जयपुर में वायु प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। शहर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पार पहुंच चुका है।मानसरोवर क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा खराब हो चुकी है।

शहरों में लागू होगी यह पाबंदियां

डीजल जनरेटर चलाने पर रोक रहेगी

प्राइवेट गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करना है और पार्किंग फीस को बढ़ाया गया है।

नगर निकाय एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव को पुख्ता किया जाएगा। रोड स्विपिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।

आग से बचने के हर उपाय किए जाएंगे।

इंडस्ट्रीज के ऊपर भी पाबंदी लगाई गई है

राजस्थान के पांच जिलों में यह सभी पाबंदी लागू रहेगी।