IPL 2026: IPL 2026 के आक्शन मे राजस्थान के दो बेटों का सिलेक्शन हुआ है। राज्य के भरतपुर जिले के 19 साल के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था लेकिन उन्हें 14 करोड रुपए मिले हैं जिनका उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। CSK में शामिल होने के बाद कार्तिक शर्मा काफी इमोशनल हो गए।
रवि विश्नोई को राजस्थान रॉयल्स ने 7.20 करोड़ में खरीदा है। इस बार आईपीएल में राजस्थान के इन दोनों बेटों का जलवा दिखने वाला है। इसके साथ ही राजस्थान के तेज गेंदबाज अशोक शर्मा 90 लाख में बिके हैं। अशोक को गुजरात टाइटंस में खरीदा है।
राजस्थान के बल्लेबाज मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान के दीपक हुड्डा और राहुल चाहर अनसोल्ड रहे।कार्तिक, अशोक और मुकुल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस दिखाई थी, जिसके चलते इन तीनों खिलाड़ियों की खरीद के लिए अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई।
इस बार राजस्थान के खिलाड़ियों को उनके उम्मीद से ज्यादा पैसा मिला है।राजस्थान के इन खिलाड़ियों को काफी ज्यादा पैसा मिला है जिससे यह खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।