RAS Officer Nirmal Verma Road Accident Death: सवाई माधोपुर के रहने वाले निर्मल वर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है। परिवार वालों का कहना है कि निर्मल वर्मा की मौत एक एक्सीडेंट नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है।
आपको बता दे कि निर्मल वर्मा ने पहले प्रयास में इस बार RAS की परीक्षा पास की थी जिससे उनके घर वालों में काफी खुशी थी लेकिन अचानक इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार यह घटना बहतेड़ और मोरेल नदी के बीच हुई। इस हादसे के बाद परिजनों ने गंभागपुर सिटी मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि निर्मल वर्मा का सड़क एक्सीडेंट में मौत नहीं हुआ है बल्कि यह एक सूची समझी सजी से और उनकी हत्या की गई है।
रख दी मुआवजा और नौकरी की मांग
इस हादसे के बाद परिजनों ने मुआवजा और नौकरी की मांग रखी है। परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या हुई है और पुलिस निष्पक्ष जांच करें इसके साथ घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी भी दे।
निष्पक्ष और त्वरित जांच
50 लाख रुपए का मुआवजा
परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी
लिखित आश्वासन मिलने तक परिजनों ने न तो शव का पोस्टमार्टम कराने दिया और न ही सड़क से जाम हटाया।