RAS officer Pankaj Ojha: राजस्थान के RAS अधिकारी पंकज ओझा की परेशानियां एक बार फिर से बढ़ गई है। पंकज ओझा के खिलाफ राजस्थान देवस्थान विभाग के अशोक नगर थाने में FIR दर्ज कराया गया है। अभी पंकज ओझा राजस्थान सरकार के गोपालन विभाग में निदेशक के पद पर तैनात है।
यह पूरा मामला 27 अक्टूबर को सचिवालय कक्षा 4210 में हुई मीटिंग से जुड़ा हुआ है। इस मुकदमे में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फर्जी व्हाट्सएप मैसेज तैयार कर उसको ग्रुप में वायरल कर दिया गया है जिससे विभाग और देवस्थान विभाग के सचिव डॉक्टर समित शर्मा की छवि खराब हुई है।
FIR में देवस्थान विभाग के सचिव IASडॉक्टर समित शर्मा के नाम से हिंदू देवी देवताओं और पुजारी को लेकर फर्जी टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि यह सभी फर्जी मैसेज सनातन राष्ट्र, भगवत भक्ति, टीम ब्राह्मण ऑफिसर्स और न्यूज़ मीडिया ग्रुप में वायरल किया गया है। इनमें से एक व्हाट्सएप ग्रुप पंकज ओझा का भी है।
यह मामला गंभीर है। शिकायत में कहा गया है कि इस कृत्य से जुड़े व्यक्ति को गंभीर अपराध एकादशी मानकर उसे पर सख्त कार्रवाई की जाए। जिसने भी यह मैसेज प्रसारित किया है उस पर कार्रवाई की जाए। साइबर फॉरेंसिक यूनिट मोबाइल और डाटा की जांच करें।
पंकज ओझा का नाम भी इस मामले में जुड़ा हुआ है। सामने जानकारी के अनुसार एक ग्रुप पंकज ओझा का भी है। अब देखना होगा कि पुलिस के द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।