RAS Result 2023: RAS परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसमें जयपुर के नेहा यादव को 376 वीं रैंक मिला है। उन्होंने अपने शहर और परिवार का नाम पूरे राजस्थान में रोशन किया है। सबसे बड़ी बात है कि नेहा को यह मुकाम बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी के बदौलत मिली है। नेहा इसके पहले महारानी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
नेहा के पिता है पुलिस विभाग में कांस्टेबल
नेहा के दादा शीशपाल सिंह सेवा में कैप्टन थे वहीं उनके पिता देवेंद्र यादव पुलिस में कांस्टेबल है। नेहा के ड्रेस निश्चय और समय प्रबंधन के वजह से सफलता उनके कदम चूमि है।
तैयारी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी नेहा
नेहा यादव ने बताया की तैयारी के दौरान वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी उन्होंने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बंद नहीं किया था। वह इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ चैटिंग करती रहती थी।
सबसे बड़ी बात है कि नेहा को सफलता बिना कोचिंग गए मिला है। वह एनसीईआरटी और बाकी अन्य किताबों से तैयारी करती थी।
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
नेहा ने बताया कि यह उनका दूसरा प्रयास था। पहला प्रयास 2021 में था, जिसमें वे प्रारंभिक परीक्षा पास करने में सफल रहीं, लेकिन मुख्य परीक्षा में असफल रहीं। इस असफलता से हार न मानते हुए उन्होंने अपनी कमियों को पहचाना और मेहनत जारी रखी। नेहा ने कहा कि मैंने कभी कोचिंग नहीं ली। मैंने सेल्फ-स्टडी पर भरोसा किया और टेस्ट सीरीज के जरिए अपनी तैयारी को मजबूत किया।