Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

RAS Transfer List: राजस्थान में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 22 RAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर,देखें पूरी लिस्ट

RAS Transfer List: राजस्थान सरकार के द्वारा शनिवार दिन रात राज्य के 22 राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। एपीओ पर चल रहे चार अधिकारियों की पोस्टिंग भी कर दी गई है वहीं तहसीलदार सेवा में पदोन्नत होने वाले 13 अफसर भी इसमें शामिल किए गए हैं।

इस फिर बादल में कई अधिकारियों को राजस्थान के बड़े जिलों में मुख्य भूमिका दी गई है। जयपुर में सात अधिकारियों की तैनाती की गई है।

इन अधिकारियों का हुआ है ट्रांसफर

-चंचल वर्मा- सचिव, जोधपुर विकास प्राधिकरण


-संदीप कुमार- उपायुक्त, नि:शक्तजन जयपुर


-पूजा सक्सेना- एडीएम भीनमाल (जालौर)


-अशोक कुमार त्यागी- संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एचसीएम रीपा जयपुर


-अंशुल आमेरिया- भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, चितौडगढ़


-सुरेश कुमार हरसोलिया- एसडीएम उच्चैन (भरतपुर)


-मुकेश चन्द्र मीना- सहायक आयुक्त, उपनिवेशन, मोहनगढ (ए), जैसलमेर


-बंशीधर योगी- सहायक निदेशक, लोक सेवाऐं प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, धौलपुर


-धारा- सहायक कलक्टर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर)


-सत्यप्रकाश खत्री- भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, जैसलमेर


-लाला राम यादव- सहायक कलक्टर, कठूमर (अलवर)


-मुकेश कुमार अग्रवाल- सहायक कलक्टर (मुख्यालय), सांभर (जयपुर)


-दीपक सांखला- सहायक कलक्टर, जहाजपुर (भीलवाडा)


-आशीष कुमार शर्मा-।। – सहायक कलक्टर, शाहपुरा (जयपुर)


-शिवन्या गुप्ता – उपायुक्त, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर


-गंभीर सिंह- सहायक कलक्टर, किशनगढ़बास


-भागीरथ सिंह- उपखण्ड अधिकारी, सुहागपुरा (प्रतापगढ)


-मदाराम- भूमि अवाप्ति अधिकारी, नगर विकास न्यास, बालोतरा


-खुशबू शर्मा- सम्पदा प्रबन्धक, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर


-प्रांजल कंवर- प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर


-प्रीति चौहान- विशेषाधिकारी, फार्मर्स रजिस्ट्री, राजस्व विभाग, जयपुर


-सोनिका यादव- सहायक कलक्टर (मुख्यालय), दौसा