Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले के पहले रिंग रोड निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है।इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस रिंग रोड का निर्माण जालौर की भविष्य को देखते हुए किया जा रहा है। जालौर के विधायक जोगेश्वर गर्ग की पहल पर इस प्रोजेक्ट की स्वीकृति राज्य बजट 2025 में हुई थी।
सामने आई जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेशनल हाईवे 325 से कोलर, रणछोड़ नगर, लेटा गांव तक जालौर शहर के सराउंडिंग इस रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।
इसके लिए 2 सितंबर को ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसे अब पूरा कर लिया गया है। अब चयनित एजेंसियों के द्वारा डीपीआर का काम किया जा रहा है।
33 किमी लंबा होगा यह रिंग रोड
इस प्रोजेक्ट की डीपीआर जल्द तैयार होगी इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक सर्वे में प्रोजेक्ट लगभग 33 किलोमीटर का होगा। इस प्रोजेक्ट में फॉरेस्ट लैंड भी आ रहा है।
जमीन अधिग्रहण के बाद मालिकों पर बरसेगा पैसा
जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जाएगा इसके बाद जमीन मालिकों को भरपूर मुआवजा दिया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है की जमीन मालिकों से उचित रेट पर ही उनकी जमीन ली जाएगी।