Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में चमकेगी सड़के, 8.50 करोड रुपए होंगे खर्च, बदहाल सड़कों की होगी मरम्मत

Rajasthan News: राजस्थान के करौली के टोडाभीम क्षेत्र में बारिश के वजह से सड़कों की स्थिति काफी खराब हो गई है। इसके लिए आपदा राहत कोष से 8.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सरकार ने आदेश जारी किया है कि साल के अंत तक बदहाल सड़कों की स्थिति सुधार दी जाए ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके।

जल्द जारी होगी निवेद की प्रक्रिया

अब जल्द ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा निविदा की प्रक्रिया जारी की जाएगी। बता दे कि भाजपा प्रत्याशी रहे रामनिवास मीणा के द्वारा बदल सड़कों की स्थिति सुधारने की मांग सरकार से की गई थी।

8.50 करोड़ की लागत से सड़कों का होगा पुनर्निर्माण

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके मीणा ने जानकारी दिया कि आपदा राहत कोष से सड़कों की मरम्मत के लिए 8.50 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और विभाग के द्वारा जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी करके इसका कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

ये सड़के बनेगी

जिन सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली है उसमें मुख्य रूप से शामिल है, एनएच-11 से भनकपुरा तक 5 किमी सड़क, निसूरा से भगोली का पुरा तक 1.20 किमी, श्रीमहावीरजी से नांगल शेरपुर रोड (एमडीआर-223) होते हुए पहाड़ी मार्ग तक 12 किमी, बालाजी रोड से काली माता से सांकरवाड़ा तक 3.5 किमी, श्रीमहावीरजी से बालघाट-करीरी-घासीराम बाबा रोड (एमडीआर-223) तक 33 किमी लंबा प्रमुख मार्ग, घटवासन माताजी मंदिर तक 1 किमी सड़क एवं प्रोटेक्शन वॉल निर्माण, नाहरखोहरा रोड से कानेटी तक 1.7 किमी, बिलई गांव में 2.55 किमी, नादौती से रावतवाड़ा तक 1.4 किमी, तेसगांव तक 1 किमी सड़क की मरम्मत होगी।