Rajasthan Roadways news: राजस्थान सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है। घर से लेकर गांव तक की सड़कों को चमकाया जा रहा है। अब राजस्थान के जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा के 11 ग्रामीण सड़कों को स्टेट हाईवे के तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
इन सड़कों का निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। शेरगढ़ के विधायक के निजी सहायक मगाराम प्रजापत ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़ के 11 ग्रामीण सड़कों को चकाचक बनाया जाएगा। इन सड़कों को स्टेट हाईवे के तर्ज पर तैयार किया जाएगा।
इन सड़कों का होगा निर्माण
बालेसर से शेरगढ़ वाया अमृतनगर, चारणी, भांडू सिंहादा तक 25 किमी।
देचू से शेरगढ़ वाया सगरा, उंटवालिया, कलाऊ, दासानिया, चुतरपुरा, लुबानसर तक 68 किमी।
बबोर से लोर्डिया, फलोदी वाया खुडियाला, चामू, नाथड़ाऊ, पीलवा, जालोड़ा तक 100 किमी।
सेतरावा से बापिणी वाया लवारना-लोड़ता, नाथड़ाऊ, सामराऊ, नौसर, रायमलवाड़ा तक 102 किमी।
नाथड़ाऊ से देचू वाया गिलाकौर तक 14 किमी।
बालेसर से शेरगढ़ वाया खिरजा भोजा, खिरजा तिबणा, तेना बिड़दनगर तक 30 किमी।
दासानिया से बन्नो का बास, नाथड़ाऊ वाया सोमेसर, पदमगढ़, सोलंकि यातला, बिरमगढ़, भटनेर नगर, सेखाला, देवातु, देवानिया, बारनाऊ तक 80 किमी।
तोलेसर चारणान से सेतरावा वाया कोनरी, जीयाबेरी, निबो का गांव, गोपालसर, बस्तवा, भालू, देवातु, हापासर तक 65 किमी।
बालेसर से कल्याणपुर वाया जाटी भांडू, बलाऊ जाटी, कलावतसर, थूबली, मंडली, नागाणा तक 13 किमी।
शेरगढ से सेखाला वाया कासूराम नगर, दलपत नगर, गड़ा तक 25 किमी।
स्टेट हाईवे 61 बी से घेवड़ा, पांचला, चामू, खोखर तक 95 किमी।
सड़क दुर्घटना में आएगी कमी
इन सड़कों का निर्माण होने से रोड एक्सीडेंट के मामलों में कमी आएगी। शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने जानकारी दिया कि सभी सड़कों को स्टेट हाईवे के तर्ज पर तैयार किया जाएगा ताकि आवागमन सुविधाजनक हो सके और रोड एक्सीडेंट में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि शेरगढ़ के हर गांव में आने वाले समय में डामर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।