Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Education: राजस्थान के स्कूली बच्चों की हुई मौज, क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को मिलेगा अब यह फायदा

Rajasthan Education : राजस्थान के सरकारी स्कूल के बच्चों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में 1 से 5 तक के बच्चों के स्कूल बैग का भार कम करने की तैयारी शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है।नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों के लिए सत्र 2026-27 से पाठ्यपुस्तकों का वितरण 2 चरणों में किया जाएगा।

प्रत्येक चरण में सीमित पुस्तकों के वितरण होने से विद्यार्थियों के स्कूल बैग का भार अभी के समय से बिल्कुल कम हो जाएगा। बच्चों के बैग का भार 50 परसेंट तक कम हो जाएगा। इससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर काफी अच्छा असर पड़ेगा

यह फायदे होंगे

जैसे किताबों की भार कम हो जाएगी विद्यार्थियों के नियमित उपस्थिति बढ़ने लगेगी। इससे बच्चों के सीखने में रुचि बढ़ेगी और अभिभावकों की चिंता भी खत्म हो जाएगी। बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाएगा ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके।