Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार ने शुरू की खास योजना, 27 अक्टूबर को रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, पढ़े-पूरी खबर

Senior citizen scheme: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन बीकानेर से जगन्नाथ पुरी और कोणार्क के लिए 27 अक्टूबर को रवाना होने वाली है। ट्रेन में बीकानेर संभाग के 509 चयनित यात्री शामिल होने वाले हैं। इस ट्रेन मेडिकल टीम को भी तैनात किए जाएंगे।

बीकानेर रेलवे स्टेशन के 14 अनुरक्षण यात्रियों के डॉक्यूमेंट चेकिंग टिकट और पहचान पत्र वितरण के लिए तैनात किया जाएगा और ट्रेन वापसी में भी वह सहयोग करेंगे।

6 घंटे पहले यात्रियों को पहुंचना होगा स्टेशन

सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने जानकारी दिया कि यात्रियों के लिए बीकानेर स्टेशन के 6 नवंबर प्लेटफार्म पर कैंप लगाया जाएगा। यात्रियों को 10:00 बजे हर हाल में पहुंचना जरूरी होगा।

ट्रेन में चाय पानी काफी नाश्ता भोजन सबकी सुविधा दी जाएगी। यात्रियों को थर्ड एसी में यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए 4:00 शाम को विशेष ट्रेन बीकानेर से रवाना होने वाली है।

आने वाले 5 नवंबर को बीकानेर से महाकालेश्वर उज्जैन एलोरा के लिए भी एक ट्रेन रवाना होने वाली है। आने वाले 2 दिसंबर को बीकानेर से गंगासागर धाम की यात्रा के लिए और 11 दिसंबर को हनुमानगढ़ से रामेश्वरम के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होने वाली है।