SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान आईसीयू में आग लग गया और आग ने ऐसा विकराल रोक लिया कि 8 गंभीर मरीजों की जान चली गई। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई थी। इस दौरान कोई अपने बेटे की लास्ट लेकर रो रहा था तो कोई अपने माता-पिता के शव के आगे विलाप कर रहा था।

घटना करीब 11:20 की है जब आईसीयू में भर्ती मरीज और उसकी परिजन सबसे पहले धुएं की बू महसूस किए ।
परिजनों ने कहा कि जैसे ही उन्होंने स्टाफ को इस बात की जानकारी दी सभी स्टाफ गायब हो गए और डेढ़ घंटे तक मरीज अंदर फंसे रहे दमकल की गाड़ी आई तब आईसीयू में आग पर काबू पाया गया। तब तक 11 में से 6 मरीजों की जान जा चुकी थी और बाद में यह संख्या बढ़कर आठ हो गई।

दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए आईसीयू के दरवाजे और खिड़की तोड़ दिए लेकिन आज की लपेट इतनी तेज थी कि कुछ देर में पूरे फ्लोर पर धुँआ ही धुँआ भर गया। खिड़की तोड़कर मरीजों को निकाला गया और सड़क पर ही बेड लगाकर उन्हें रखा गया।

आईसीयू के प्रभारी दीनदयाल ने बताया कि आज की शुरुआत बिजली के तार से निकले धोने से हुई और कुछ सेकंड में चिंगारी उठी और पूरे आईसीयू में आग लग गई। उसे समय जो भी आईसीयू में मरीज थे वह वेंटिलेटर या ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

आग से जलने और धुएं की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने बाकी मरीजों को किसी दूसरे जगह सुरक्षित शिफ्ट कर दिया है।
मरीज के घर वाले रो-रो कर गुहार लगा रहे थे वहीं कई लोग तो बेसुध पड़े हुए थे तो कोई बड़ा हवास हाल में ठीक-ठाक कर सिस्टम को कोस रहा था।