Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में कल से गिरेगा तापमान, इन जिलों में भयंकर ठंड का अलर्ट जारी, देखें IMD का ताज़ा अलर्ट

Rajasthan Weather alert: राजस्थान में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है।बढ़ते ठंड के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में ठंड काफी बढ़ जाएगी। राजस्थान के कई जिलों में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है।

जयपुर नागौर शेखावाटी जोधपुर सहित कई जिलों में सिर्फ रात्र हीं बल्कि दिन में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। अलवर में तापमान में काफी गिरावट हो चुकी है वही माउंट आबू में जीरो डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच चुका है जिससे सुबह के समय आसपास बर्फ की परत जमी नजर आ रही है।

18 अक्टूबर से बदलेगा मौसम

18 अक्टूबर से राजस्थान में एक नया सिस्टम एक्टिव होगा जिससे राज्य के तापमान में तेजी से गिरावट होने लगेगी। 18 से 20 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना भी बन रही है। जयपुर जोधपुर नागौर सवाई माधोपुर श्रीगंगानगर पिलानी सीकर कोटा चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में 18 से 20 अक्टूबर तक हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान के विभिन्न जिलों का अधिकतम तापमान

राजस्थान के मुख्य जिलाें की तापमान की बात करें तो अजमेर में 29.1°, भीलवाड़ा में 28.0°, अलवर में 27.0°, जयपुर में 28.5°, पिलानी में 28.8°, सीकर में 26.0°, कोटा में 28.0°, चित्तौड़गढ़ में 30.0°, बाड़मेरमें 33.2°, जैसलमेर में 30.2°, जोधपुर में 30.0°, बीकानेर में 29.3°, चूरू में 28.3°, श्रीगंगानगर में 27.5°, नागौर में 28.0°, जालौर में 30.0°, फतेहपुर (सीकर) में 26.5°, सिरोही में 23.2°, करौली में 26.0°, दौसा में 28.0° और झुंझुनूं 26.5° रहा.

राजस्थान के मुख्य जिलों की न्यूनतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 9.2°, भीलवाड़ा में 8.2°, अलवर में 8.5°, जयपुर में 9.8°, पिलानीमें 6.8°, सीकर में 5.0°, कोटा में 10.0°, चित्तौड़गढ़ में 7.3°, बाड़मेर में 13.6°, जैसलमेर में 12.5°, जोधपुर में 9.6°, बीकानेर में 10.0°, चूरू में 5.5°, श्रीगंगानगर में 9.0°, नागौर में 4.0°, जालौर में 8.5°, सिरोही में 6.0°, फतेहपुर (सीकर) में 3.5°, करौली में 4.7°, दौसा में 5.0° और झुंझुनूं 7.2°C रहा.