Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

अभी और बढ़ेगी ठंड! राजस्थान के इन 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी, तापमान में और होगी गिरावट, पढ़े IMD का अलर्ट

Rajasthan winter update: राजस्थान में दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। सुबह और देर रात तक घने कोहरे की वजह से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

बढ़ेगी ठंड

जनवरी के महीने में राजस्थान में ठंड काफी ज्यादा रहेंगी । जनवरी के महीने में शीतलहर और ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है ।राज्य के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

उत्तर भारत पर एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण पूरे राज्य में तापमान का पैटर्न असामान्य है । न्यूनतम (रात का) तापमान बढ़ रहा है, वहीं दिन का तापमान काफी गिर गया है, जिससे कई इलाकों में दिन रात से ज्यादा ठंडे हो गए हैं।

कई शहरों में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। जैसलमेर में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड और बढ़ गई। पिछले 24 घंटों में घने कोहरे ने उत्तर-पूर्वी राजस्थान को प्रभावित किया, जिसमें श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा शामिल हैं।