Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जयपुर से जोधपुर की घट जाएगी दूरी,राजस्थान में यहां बनेगा 278KM लंबा हाईवे, इन गांवों को मिलेगा फायदा

Rajasthan News: राजस्थान में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से लगातार नई सड़क, हाईवे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। अब केंद्र सरकार के द्वारा जयपुर किशनगढ़ अजमेर जोधपुर अमृतसर जामनगर कॉरिडोर कनेक्टिविटी मार्ग के लिए भारतमाला परियोजना को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए जल्दी भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने वाला है।

इस नई परियोजना को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के अंतर्गत संबंधित जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी को पत्र भी भेज दिया है। कलेक्टर ने DPR सलाहकार नियुक्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है।

278 किलोमीटर लंबे हाईवे का होगा निर्माण

सामने यह जानकारी के अनुसार 278 किलोमीटर लंबे हाईवे का निर्माण किया जाएगा। जिसे भारत माला परियोजना के अंतर्गत एक्सप्रेस वे, इकोनामिक कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा। इस परियोजना से राज्य के 6 जिलों के गांव प्रभावित होंगे। पाली जिले के रोहट क्षेत्र को भी इस परियोजना में शामिल किया जाएगा।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जिला कलेक्टर के माध्यम से रोहण उपकंद अधिकारी को पत्र भेज दिया है जिसमें जयपुर किशनगढ़ अजमेर जोधपुर अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज सहित 278 किलोमीटर के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का जिक्र भी किया है।

इस हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जयपुर से जोधपुर का सफर आसान हो जाएगा। जयपुर से जोधपुर की दूरी तय करने में इसके बाद 2 घंटे समय बचेगा।

इन गांवों को मिलेगा फायदा

पाली उपखंड से रोहट तक लगभग 160 से 226 किलोमीटर के हिस्से में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। रोहट क्षेत्र के 24 गांव इस अलाइनमेंट से प्रभावित होंगे। इनमें निम्बली उर्डा, बागडिया, दुदिया, कानावास, ढाबर, खारड़ा, बांडाई, चोटिला, सवाईपुरा, बीठू, मोरिया, गढ़वाड़ा, सज्जनपुरा, धोलेरिया जांगीर, जैतपुर, मांडावास, बींजा, नया चेंडा, खुटाणी, पांच पदरिया, पुख्तारी, गेलावास, रेवड़ा खुर्द और लाम्बड़ा गांव शामिल हैं।