Rajasthan News: मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़ने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। मावली जंक्शन मारवाड़ जंक्शन रेल खंड में नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया तक 82 किलोमीटर लंबी बोर्ड गेज रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी तक 60% काम पूरा भी कर लिया गया है।
968 करोड रुपए होंगे खर्च
इस परियोजना में टोटल 968 करोड रुपए खर्च होंगे। 2026 के अंत तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। इस काम के पूरा होने के बाद मेवाड़ को पहली बार मारवाड़ और पश्चिमी राजस्थान से जोड़ा जाएगा।
पश्चिमी राजस्थान से जुड़ जाएगा मेवाड़
ब्रॉड गेज लाइन को देवगढ़ तक पहुंचते ही उदयपुर, जयपुर जोधपुर बीकानेर और जैसलमेर जैसे शहर तक रेल यात्रा अब संभव हो जाएगी। इसके छात्र व्यापारियों मरीज और आम यात्रियों को सफर करने में काफी आसानी होगी और रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी इसके साथ ही व्यवसाय को भी गति मिलेगी।
इस परियोजना से सबसे ज्यादा लाभ पर्यटन को मिलने वाला है। अभी तक सीमित परिवहन होने के कारण देवगढ़ ततगढ़ आमेट और आसपास के ऐतिहासिक जगह पर लोग जा नहीं पाते थे। हालांकि डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होने से लोग आसानी से यहां पर सफर कर पाएंगे। इस क्षेत्र में आने वाले सभी स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जा रहा है।