Sleeper Vande Bharat Express train: राजस्थान की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन मार्च के महीने से दौड़ने वाली है। यह ट्रेन दिल्ली अहमदाबाद वाया जयपुर रूट पर संचालित हो सकती है हालांकि अभी तक इसके रूट की जानकारी कंफर्म नहीं हुई है। देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा से असम के गुवाहाटी के बीच शुरू हो रही है। वही मार्च से राजस्थान को भी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल सकता है।
सामने जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन के द्वारा ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। वही यह भी जानकारी सामने आई है कि इस साल मार्च के अंत तक राजस्थान को पहले वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिल जाएगा।
इन शहरों से गुजरेगी ट्रेन
यह ट्रेन जयपुर अजमेर और आबू रोड होकर गुजरात तक जाएगी। इस ट्रेन में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिल सकती है। इस ट्रेन के चलने से राजस्थान के लोग आरामदायक सफर कर पाएंगे।
हाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में घोषणा किया और उन्होंने बताया कि देश को पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलेगी। वही उत्तर भारत में राजस्थान से वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है और अब मार्च से राजस्थान में भी वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी।