Rajasthan News: हमारे देश में बच्चे फास्ट फूड और ऑयली भोजन करते हैं जिसकी वजह से उनका मोटापा बढ़ता जा रहा है। मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा और मन की बात कार्यक्रम में इस पर चिंता जताई थी।अब पीएम पोषण योजना आयुक्तालय ने भी इस पर गंभीर कदम उठाया है।
पीएम पोषण योजना के अंतर्गत संतुलित भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार के द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इस योजना के अंतर्गत भोजन में फोर्टिफाइड चावल, गेहूं, मोटे अनाज, दालें और हरी सब्जियां शामिल की जाएंगी। फोर्टिफाइड खाद्य तेल (विटामिन ए और डी युक्त) तथा डबल फोर्टिफाइड नमक का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। अब खाने में तेल का उपयोग काफी कम किया जाएगा।
तेल की मात्रा घटाने के निर्देश
राजकीय विद्यालय में बाल वाटिका से कक्षा 8 तक नामांकित बच्चों को रोजाना पौष्टिक भोजन दिया जाता है। पहले प्रति छात्र कक्षा प्री प्राइमरी से 5 ग्राम और कक्षा 6 से 8 तक 7.5 ग्राम खाद्य तेल उपयोग लिया जाता था लेकिन अब इसे 10% कम करने का आदेश जारी किया गया है।
इस संबंध में जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया गया है।अब बच्चों को पोषण युक्त खाना दिया जाएगा।राजस्थान के मिड डे मील में अब अच्छा खाना बच्चों को दिया जाएगा।
स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर
स्कूलों में स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त होंगे और स्वस्थ खान-पान पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित होगी। बच्चों को रोजाना योग कराया जाएगा ताकि उनका शरीर फिट रहे। बच्चों को हर तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ रह सके।