Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 71 करोड़ की लागत से राजस्थान के इस जिले में 3 नए ओवरब्रिज का होगा निर्माण, देखें अपडेट

Rajasthan Road News: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है।अब हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य के सीकर जिले के NH 52 पर तीन नए ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। यह ओवर ब्रिज अलग-अलग इलाकों में बनाया जाएगा।

बाजौर,बावड़ी और रिंग्स रीको क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव और लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए तीन बड़े ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।सामने जानकारी के अनुसार इन तीनों ओवर ब्रिज के निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इसके निर्माण कार्य में टोटल 71 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

दिसंबर महीने से शुरू होगा निर्माण कार्य

सामने जानकारी के अनुसार इसका निर्माण कार्य दिसंबर महीने से शुरू कर दिया जाएगा और अगले महीने तक इसके निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। ओवर ब्रिज की लंबाई 800 मीटर से अधिक होगी और इसके नीचे अंडरपास भी बनाए जाएंगे। अंडरपास की चौड़ाई 30 फीट तथा ऊंचाई 15 फीट रखी जाएगी ताकि दो बड़ी गाड़ियां आसानी से एक साथ गुजर सके।

सामने जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज पर आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ओवर ब्रिज बनाने का में मकसद ग्रामीणों की कनेक्टिविटी बढ़ाना और यात्रा को सुरक्षित बनाना है।

बाजौर और बावड़ी और रिंग्स क्षेत्र लंबे समय से ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए हैं क्योंकि पिछले 2 साल में यहां 57 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है जबकि 244 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के बाद यहां लंबे समय से ओवर ब्रिज और अंडरपास निर्माण की मांग की जा रही थी।

इसे देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने मार्च में एक लेटर लिखा। इस लेटर को लिखने के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और गंभीरता को समझाया इसके बाद यहां ओवर ब्रिज निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई।