Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में ठंड के साथ बढ़ रही है हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heart Attack : बढ़ती ठंड का असर दिल और दिमाग पर भी पड़ने लगा है। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे राजस्थान में हार्ट अटैक के मामले भी सामने आने लगे हैं। राजस्थान के सरकारी और निजी अस्पतालों में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

शहर से ज्यादा गांव में हार्ट अटैक आने लगा है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी ज्यादा ग्रामीण इलाकों की है। डॉक्टरों की माने तो राज्य में रोजाना 700 से 800 हार्ट अटैक के मरीज अस्पताल में आ रहे हैं।

इनमें से 50 परसेंट से अधिक मरीज तो गंभीर हालत में ले जा रहे हैं। रोजाना दो से तीन मरिज हार्ट अटैक की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं।अस्पताल में रोज होने वाली एंजियोप्लास्टी की संख्या 15 से बढ़कर 20 तक पहुंच गई है।

ब्रेन स्ट्रोक के केस भी बढ़े

ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भी दिन पर दिन बढ़ोतरी हो रही है। लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से राज्य सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर ने अपील किया है कि लोग थोड़ी सावधानी बरते।

हार्ट अटैक से बचने के लिए बरतें हैं ये सावधानी

हार्ट अटैक से बचने के लिए डॉक्टरों ने कुछ सावधानी बरतने के लिए कहा है। डॉक्टर ने कहा है कि ठंड के मौसम में सावधानी बरतने की आवश्यकता है और ठंड से बचने की हर जरूरी चीज का उपयोग करें। अपने शरीर को गर्म रखें।