Rajasthan Road News: सीकर जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। खाटू श्याम जी के भक्तों को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके लिए सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। जिला सड़क विकास नीति को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा के अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीकर के तीन सड़कों को लेकर चर्चा किया गया।
बैठक में रिंग्स से खाटू, मंडा से खाटू, श्रीमाधोपुर खंडेला मोड से खंडेला, नीमकाथाना झिर की चौकी से चला और सीकर से पिपराली तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कांवट से खंडेला मोड और खंडेला से गुररा तक सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही साथ कटराथल से हरदयालपुरा, दादिया से तारपुरा, तारपुरा से गंगारा सड़क के चौड़ीकरण, हर्ष मोर से जीण माता सड़क की चोरी करण, खाटू से आलोट दुकीया सड़क के नवीनीकरण और चोरीकरण का प्रस्ताव भी रखा गया।
राजस्थान के रिंग्स और मंडा से खाटू श्याम जाने वाली सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। सड़क को फोरलेन बनाने के बाद सारी समस्याएं दूर हो जाएगी और श्रद्धालु भी आसानी से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जा पाएंगे।