Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

सरकारी स्कूल के क्लास 1 से 12 तक की इन छात्राओं को राजस्थान सरकार देगी इतने हजार रुपए, जल्द खाते में आएगी राशि

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को अब चारुचंद्र बोस आर्थिक सफलता पुरस्कार योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक सहायता राशि देगी। राज्य सरकार ने बालिका फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित शारीरिक अक्षमतायुक्त बालिकाओं को आर्थिक सफलता पुरस्कार देने का फैसला किया है। क्लास 1 से 12 तक की दिव्यांग दृष्टिहीन और मुख बधिर बालिकाओं को 2 से ₹5000 सरकार देने वाली है।

योजना का नाम भले ही सरकार ने बदल दिया है लेकिन बालिकाओं को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बदलाव नहीं किया गया है। नई योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं को ₹2000 और क्लास 9 से 12 तक की छात्राओं को ₹5000 की आर्थिक सहायता राशि मिलेगी।

25 तक होगा आवेदन

बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव डॉ अरुण शर्मा ने बताया कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए 25 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी 30 नवंबर तक इसे सत्यापित करेंगे। 30 नवंबर तक यदि सत्यापन का काम पूरा नहीं हुआ तो इसे अपने आप सत्यापित मान लिया जाएगा।

डीबीटी के माध्यम से खाते में आएगी राशि

इस योजना के अंतर्गत सरकार डीबीटी के माध्यम से बालिकाओं को पैसा देगी। योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट बालिकाओं के अकाउंट में भेज दिया जाएगा। क्लास 1 से 8 तक की बालिकाओं को ₹2000 और 9 से 12 तक की बालिकाओं को ₹5000 की सहायता राशि दी जाएगी।