Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान में कल से करवट लेगा मौसम, टेंपरेचर में होगी गिरावट, इन 5 जिलों मे बढ़ेगी गलन

Rajasthan weather alert: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राज्य में ठंड काफी ज्यादा बढ़ चुका है। जोधपुर जैसलमेर अलवर सीकर सहित कई जिलों में टेंपरेचर काफी गिर चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंड देखने को मिलेगा। मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। रविवार को तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो की सामान्य से अधिक रहा।

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शेखावाटी में अगले दो दिनों तक भयंकर ठंड पड़ने वाली है। तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधे श्याम शर्मा के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश होगी।

अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विज्ञान को की माने तो राज्य में तापमान गिरने से ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 8.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, अलवर में 10.6 जयपुर में 9.0 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, सीकर में 6.8 डिग्री, कोटा में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.3 डिग्री, बाड़मेर में 13.0 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 12.5 डिग्री, बीकानेर में 10.2 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.5 डिग्री, जालौर में 8.8 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री, करौली में 6.4 डिग्री, दौसा में 6.0 डिग्री और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.सीकर रियल एस्टेट