Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

आज करवट लेगा मौसम, 19 से 22 दिसंबर तक राजस्थान के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 32 डिग्री सेल्सियस रहा वही सबसे कम तापमान फतेहपुर सीकर में 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कई जिलों में भयंकर कोहरा देखने को मिलेगा। 19 से 22 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।

न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है हालांकि राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 23 दिसंबर से मौसम विभाग के अनुसार एक काम वायुदाब का क्षेत्र बनेगा इसके प्रभाव से दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक कड़ाके की शर्त पड़ने की संभावना है।

फसल पर पड़ा मौसम का प्रभाव

मौसम के उतार-चढ़ाव का सीधा असर फसल पर पड़ रहा है। नवंबर के महीने में जो और गेहूं की फसल की ग्रोथ नहीं देखने को मिल रही है।किसानों का कहना है कि यदि दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के प्रथम सप्ताह में मावठ नहीं हुई तो फसल कमजोर हो सकती है। इससे फसल के पैदावार में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

इन जिलों में गिरेगा तापमान

जयपुर, जोधपुर,जैसलमेर,सीकर,चूरू,श्रीगंगानगर सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में अगले 4 दिनों तक भयंकर ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार इन जिलों में भयंकर ठंड गिरेगी इसके साथ ही साथ भयंकर धुंध पड़ने की संभावना है।