Rajasthan news : चित्तौड़गढ़ के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा नगर परिषद में स्थित सांकरिया में स्टोन पार्क का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। यहां 9 हेक्टेयर में स्टोन पार्क का निर्माण होगा।
इसके लिए RIICO निंबाहेड़ा नगर परिषद में लगभग 7 करोड रुपए जमा किए हैं। अब जमीन कब्जा को लेकर नक्शा आदि का जल्द निर्माण किया जाएगा। स्टोन पार्क बनने से निंबाहेड़ा स्टोन उद्योग को पंख लगेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। चित्तौड़गढ़ के साथ ही दौसा,बूंदी और कोटा जिले में भी स्टोन पार्क बनेगा।
राज्य सरकार ने 202526 के बजट में चित्तौड़गढ़ जिले में स्टोन पार्क बनाने की घोषणा की थी। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों में निंबाहेड़ा स्थित राजस्व गांव सांकरिया में जमीन का मुयायना कर स्टोन पार्क के लिए उपयुक्त बताया है।
RIICO के तरफ से डिमांड राशि नगर परिषद निंबाहेड़ा को जमा कर दी गई है। अब नगर परिषद रीकन को लीज जारी करने वाला है इसके बाद आवंटित जमीन पर रीको कब्जा करेगा।RIICO के द्वारा इसके बाद जमीन का सर्वे किया जाएगा और फिर रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा।
यहां पर भी बन रहे स्टोन पार्क
बूंदी: कांचवाल गांव में 47.07 हेक्टेयर क्षेत्र में स्टोन पार्क विकसित किया जा रहा है।
दौसा: सिकंदरा में एक स्टोन पार्क स्थापित किया गया है। इसकी प्रोसेस जारी है।
कोटा: मंडाना में भी स्टोन पार्क बनाने की कार्रवाई जारी है।
11.54 हेक्टेयर में से नौ हेक्टेयर भूमि आवंटित
राजस्व गांव सांकरिया की आराजी नबर 654 रकबा 11.54 हेक्टयर चारागाह भूमि में से 9 हेक्टेयर जमीन स्टोन पार्क के लिए आवंटित की गई है। उक्त जमीन के ऑक्शन आदि के बाद यहां पर स्टोन प्रोसेसिंग के प्लांट आदि लगेंगे। इससे नए उद्योग लगाने में आसानी होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।