Rajasthan Greenfield Expressway: राजस्थान में बनने वाले कई एक्सप्रेस वे और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम अब रफ्तार पकड़ने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन सभी एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि NHAI जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करें।
इन सभी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो जाने से राज्य के लोगों को फायदा ही फायदा होगा। इससे ट्रैफिक की समस्या होगी। जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा इसको लेकर भी सरकार ने प्लान बना लिया है।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में NHAI के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने जयपुर में बनने वाले रिंग रोड के कार्य को भी तेजी से करने का आदेश दिया था कि जयपुर शहर को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिल सके।इस दौरान NHAI के अधिकारियों ने CM भजनलाल को जयपुर-ब्यावर-पचपदरा, जयपुर-किशनगढ़, चितौड़गढ़ बायपास और अलवर-भरतपुर-आगरा सड़क निर्माण के बारे में भी बताया।
राज्य में बनेंगे 9 एक्सप्रेस वे
राजस्थान में 9 नए एक्सप्रेसवे का काम शुरू होने वाला है। इन सभी एक्सप्रेस वे के बनने के बाद राज्य की कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी।राजस्थान के कई शहरों में ट्रैफिक के वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है यही वजह है कि अब जल्द एक्सप्रेसवे का काम शुरू होगा।
राजस्थान में बनेंगे 9 ग्रीन फील्ड Expressway
- कोटपूतली-किशनगढ़ EXPRESSWAY : यह एक्सप्रेस-वे 181KM लंबा होगा और किशनगढ़ में NH-48 और NH-448 से शुरू होकर काेटपूतली में पनायला NH-148B तक जाएगा।
- जयपुर-किशनगढ़-पचपदरा EXPRESSWAY : यह एक्सप्रेस-वे लगभग 350 KM लंबा होगा। यह जयपुर से शुरू होकर किशनगढ़, अजमेर, जोधपुर होते हुए पचपदरा तक जाएगा।
- जयपुर-भीलवाड़ा EXPRESSWAY : यह एक्सप्रेस-वे 193KM लंबा होगा। यह जयपुर रिंग रोड पर स्टेट हाईवे 12 से शुरू होकर भीलवाड़ा बायपास तक जाएगा।
- बीकानेर-कोटपूतली EXPRESSWAY : यह एक्सप्रेस-वे 295KM लंबा होगा, जो बीकानेर में NH-11 और NH-62 के कटाव बिंदू से शुरू हाेकर काेटपूतली में NH-148B पर पनियाला माेड को जोड़ेगा।
- ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेस-वे: यह एक्सप्रेस-वे अब भरतपुर से बगरू के पास तक ही बनेगा। बगरू के पास यह एक्सप्रेस-वे जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा, जो दूदू-ब्यावर के पास से होते हुए ही निकलेगा। पहले इसकी लंबाई 342KM थी, जो अब 270KM रह गई है।
- जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेस-वे: यह एक्सप्रेस-वे 402 किमी लंबा होगा। यह जालाेर में अमृतसर-जामनगरइकोनॉमिक कॉरिडोर से शुरू हाेकर झालावाड़ में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।
- अजमेर-बांसवाड़ा एक्सप्रेस-वे: यह एक्सप्रेस-वे 390 किमी लंबा होगा। यह अजमेर से शुरू हाेकर बांसवाड़ा में सालिया गांव के पास एनएच-927ए को जोड़ेगा।
- जयपुर-फलोदी एक्सप्रेस-वे: इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 345 किलोमीटर है। यह जयपुर में रिंगरोड से शुरू हाेकर फलोदी में एनएच-11 से जुड़ेगा।
- श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस-वे: यह एक्सप्रेस-वे 290 किमी लंबा होगा, जो श्रीगंगानगर में रीकाे इंडस्ट्रियल एरिया के बायपास से शुरू हाेकर काेटपूतली में नरनाैल बायपास पर जुड़ेगा।