Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Road News: बनकर तैयार हुआ राजस्थान का यह बाईपास, इन 10 गांवों को होगा फायदा, 20 मिनट में तय होगी 1 घंटे की दूरी

Rajasthan Road News: नारेहड़ा-पनियाला बाईपास अब बनकर तैयार हो चुका है। सड़क निर्माण का कार्य भी अब अंतिम चरण में है।विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में इस बाईपास को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

10 गावो का होगा विकास

यह आधुनिक बाईपास नारेहड़ा, खेड़ा-निहालपुरा, पुरननगर, नवरंगपुरा, गोपालपुरा, जयसिंहपुरा, बनका, करवास, खेड़की मुक्कड़ और कालूखेड़ा सहित 10 गांव के लिए विकास का रास्ता खोलेगा। 10 गांव को सफर के दौरान परेशानी नहीं होगा।

यह सड़क 7 मीटर चौड़ी है। इस सड़क के बनने से नारेहडा से पनियाला की 14.6 किलोमीटर की दूरी और बस 20 मिनट में तय हो जाएगी। बाईपास के शुरू होने से भारी वाहनों को शहर के बाहर डायवर्ट कर दिया जाएगा जिसे कोटपूतली और नारेहड़ा कस्बे मे लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा और लोगों को सफर के दौरान भी आसानी होगी।

औद्योगिक विकास का नया केंद्र बनेगा यह क्षेत्र


विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्षेत्र भविष्य में आवासीय और औद्योगिक विकास का नया केंद्र बनेगा। स्थानीय किसानों और भूमि मालिकों का कहना है कि उनकी जमीनों की कीमत कई गुना बढ़ गई है, जिससे गांवों में आर्थिक गतिविधियां और रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।