Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

21.98 करोड़ की लागत से बदलेगी राजस्थान के इस जिले की सूरत, ग्रामीण और शहरी सड़के बनेंगी चकाचक, ये काम भी होंगे

Rajasthan Road News: मानसून के दौरान बारिश और बाढ़ के वजह से जालोर जिले को काफी नुकसान हुआ है। राज्य आपदा मोचन निधि से जालोर जिले में 424 विद्यालय भवनों, 453 सड़कों, 45 पुलियों और 135 नहरो का तात्कालिक मरम्मत किया जाएगा। इस काम में टोटल 21 करोड़ 98 लाख ₹2000 खर्च किए जाएंगे।

सामने जानकारी के अनुसार प्रशासनिक स्वीकृति के अंतर्गत जलोर तहसील के 141 क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के लिए 282 लाख रुपए, सायला तहसील के 171 विद्यालय भवनों के लिए 342 लाख, जसवंतपुरा तहसील के 112 विद्यालय भवनों के लिए 224 लाख रुपए सहित टोटल 848 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।

आहोर मे किए जाएंगे यह काम

सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड जालोर के अंतर्गत आहोर तहसील के 22 क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए 48.29 लाख रुपए, खंड भीमलाल के 75 सड़कों के लिए 183.79 लाख रुपए और रानीवाड़ा तहसील के 83 सड़कों के लिए 170 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।

खंड सांचौर के तहत सांचौर तहसील की 149 सड़कों के लिए 370.90 लाख रुपए, 15 पुलियों के लिए 9 लाख रुपए तथा चितलवाना तहसील की 124 सड़कों के लिए 330.76 लाख रुपए और 30 पुलियों के लिए 18 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इस प्रकार कुल 1104.32 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।