Rajasthan News: राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाला धौलपुर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित होने वाला है। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत धौलपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। यह रेलवे स्टेशन कई राज्यों को जोड़ता है यही वजह है कि इस रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है।
80 परसेंट तक पूरा हो गया है काम
रेलवे प्रशासन ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पुनर विकास का काम लगभग 80% पूरा हो गया है। केंद्र सरकार के द्वारा इस काम पर 27.85 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। काम अपने अंतिम चरण में है। मार्च 2026 तक इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।
दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए स्मार्ट सुविधा होंगे उपलब्ध
धौलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए आधुनिक सीढ़ी बनाया जा रहा है। नई बिल्डिंग के अंदर यात्रियों को टिकट विंडो, विप वेटिंग हॉल कैंटीन और रेस्टोरेंट जैसे सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा और इसके साथ ही साथ पहुंचे गाइडेंस की सिस्टम भी उपलब्ध कराई जाएगी।
स्टेशन के दीवारों पर दिखेगा राजस्थानी संस्कृति का झलक
स्टेशन के सौंदरीकरण में स्थानीय विरासत का विशेष ध्यान रखा गया है। धौलपुर रेलवे स्टेशन पर राजस्थानी संस्कृतियों की झलक दिखाई जाएगी जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही धौलपुर रेलवे स्टेशन को वैश्विक स्तर पर पहचान भी मिल जाएगा।
बता दे कि यहां ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ा दिया जाएगा ताकि कनेक्टिविटी बढ़ सके। अधिक ट्रेनें चलाई जाने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा।