Rajasthan News: साल के पहले दिन ही अलवर के लोगों को बड़ी सौगात मिली है। पटरी पार एरिया के लोगों को कई सौगात मिली है और कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी गई है। इस साल जिले में सरिस्का एलिवेटेड रोड, कई अंडरपास, ROB भी बनने वाले हैं जिससे लोगों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
हनुमान सर्किल पर बना रोडवेज बस स्टैंड लंबे समय से प्रस्तावित है। अब रोडवेज प्रशासन ने पैसा देने के लिए हमी भर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। नए साल में अलवर को नए बस स्टैंड की सौगात मिलने वाली है।
अलवर शहर में सिटी ट्रांसपोर्टेशन शुरू होगा। नगर निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। निगम 50 ई-बसें संचालित करेगा। नए साल में अलवर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा।
ये बसें शहर के बगड़ तिराहा-प्रतापबंध मार्ग, सूर्यनगर मोड़-चिकानी, सूर्यनगर-हनुमान सर्किल, हनुमान सर्किल-दादर, सूर्यनगर-उमरैण और हनुमान सर्किल-उमरैण मार्ग पर चलेंगी।
सरिस्का में ई-बसों के संचालन की उम्मीद
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरिस्का में भी इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है और इसके लिए टेंडर का काम पूरा हो गया है। रोडवेज प्रशासन के द्वारा यहां पर इलेक्ट्रिक बसो का संचालन किया जाएगा। यहां 30 नई इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी।
फूड स्ट्रीट की सौगात
नगर निगम और यूआईटी ने फूड स्ट्रीट के लिए तीन जगहों का चयन किया। इसके लिए कंपनी बाग, अग्रसेन सर्किल के आसपास, रेलवे स्टेशन के आसपास जगह फाइनल की गई। रेलवे स्टेशन पर काम अंतिम दौर में है। यहां नए साल में फूड स्ट्रीट शुरू होगी।