Rajasthan News: राजस्थान के सांगानेर रेलवे स्टेशन के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। कल मंगलवार को सांगानेर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने के लिए काम शुरू हो जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
सांगानेर रेलवे स्टेशन राजधानी जयपुर का तीसरा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनेगा। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सफर के दौरान उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दिया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सांगानेर स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की घोषणा की गई है। यह घोषणा 2 साल पहले हो गई थी लेकिन स्टेशन परिसर से गुजर रही बीसलपुर पेयजल लाइन के कारण यह काम हो नहीं पाया।
रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद 2025 के अंत में टेंडर का काम शुरू हो गया था। कल मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दिया कि इसका पुनर विकास का कार्य दो चरण में पूरा किया जाएगा।
पहले स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा और इसके बाद जयपुर सवाई माधोपुर रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य सांगानेर यार्ड का विस्तार भी होगा। यहां पर तीन रेलवे लाइन मौजूद है जिसे बढ़ाकर 5 कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर अधिक ट्रेनों का ठहराव होगा। इस स्टेशन पर कई तरह के आधुनिक कार्य किए जाएंगे।