Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

अयोध्या-काशी के तर्ज पर होगा राजस्थान के इस मंदिर का विकास, थ्री लेयर पार्किंग समेत श्रद्धालुओं को मिलेगी ये 19 सुविधाएं

Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर देश का एक बड़ा मंदिर है जहां बड़े पैमाने पर भक्त दर्शन के लिए आते हैं। खाटू श्याम जी की महिमा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। अब खाटू श्याम मंदिर का विकास होने वाला है यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत मिले 87 करोड़ के बजट से राज्य सरकार खाटू को अयोध्या और काशी की तर्ज पर विकसित करने में जुट गई है। खाटू श्याम मंदिर में अब श्रद्धालुओं को 250 बीघा भूमि पर कथा पांडाल, ओपन थिएटर, फूडकोर्ट, थ्री-लेयर पार्किंग और डिजिटल दर्शन जैसी 19 सुविधाएं मिलेंगी । मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना का मॉनिटरिंग किया जा रहा है और उम्मीद है कि मार्च 2026 तक श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलने लगे।

पर्यटन विभाग और राज्य सड़क विकास निगम के द्वारा मंदिर और परिसर का कायाकल्प शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे की अयोध्या और काशी विश्वनाथ के तर्ज पर खाटू श्याम मंदिर में भी एक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए यहां आधुनिक टॉयलेट ब्लॉक भी तैयार किया जाएगा। कॉरिडोर को बेहद ही आधुनिक बनाया जाएगा और इस मंदिर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से बना दिया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को यहां किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

खाटू श्याम मंदिर में सालाना 3 से 5 करोड़ श्रद्धालु आते हैं। सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़े पैमाने पर यहां श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को खाटू श्याम मंदिर में परेशानी ना हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि खाटूश्याम रेलवे स्टेशन का निर्माण भी खाटूश्याम मंदिर की तर्ज पर कराया जाएगा। वहीं खाटूश्याम की पौराणिक महत्व की गाथाओं को डिजिटल प्रसारण भी यहां आने वाले भक्त देख व सुन सकेंगे। पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वाहनों की पार्किंग की समस्या को देखते हुए यहां थ्री लेयर पार्किंग सुविधा भी विकसित की जाएगी।