Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

जरूरी खबर: 35 दिनों तक रोजाना 5 घंटे लेट चलेगी राजस्थान से चलने वाली ये ट्रेन, सफर से पहले रेलवे की वेबसाइट पर चेक करें टाइमिंग

Indian Railway: मरुधर एक्सप्रेस अगले महीने से 35 दिनों तक जोधपुर से निर्धारित समय से 3 से 5 घंटे देरी से चलेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दिया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहे पुनर विकास कार्य के वजह से 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक ब्लॉक लिया जाएगा जिसकी वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होगी।

ट्रेन नंबर 14854 /14864 /14866 जोधपुर बनारसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 9 नवंबर से 13 दिसंबर तक अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से चलेगी।

ट्रेन नंबर 14853 /14863 /14865 वाराणसी सिटी जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 8 नवंबर से 12 दिसंबर तक अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 10 मिनट देरी से चलेगी।

यात्रियों को रेलवे ने दिया सलाह

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने मरुधर एक्सप्रेस के यात्रियों को यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेल मदद 139 या अधिकृत मोबाइल ऐप पर अपनी ट्रेन की स्थिति जाचने की सलाह दी है। इस अवधि में ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों पर किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होने वाला है।

अगर आपको आने वाले समय में मरुधर एक्सप्रेस से सफर करना है तो एक बार रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर टाइमिंग चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।