Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के इस शहर में तीन नए फ्लाइओवर का होगा निर्माण, करोड़ों रुपए होंगे खर्च, जाने पूरी खबर

Rajasthan Road News: राजस्थान सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में लगातार नई सड़क, एक्सप्रेसवे और रोड का निर्माण कर रही है। आमेर से चंदवाजी के बीच लगभग 20 किलोमीटर लंबे सड़क पर तीन नए फ्लावर का निर्माण किया जाएगा। तीन फ्लावर का निर्माण होने से सफर के दौरान आने वाली परेशानियां दूर होगी।

आपको बता दे की कूकस, अचरोल और ताला मोड़ पर तीन नए फ्लावर का निर्माण होगा। इस काम में 95 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आमेर से चंदवाजी का सफर बेहद कम समय में पूरा हो जाएगा।

अचरोल क्षेत्र में जाम की वजह अतिक्रमण बना हुआ है। फ्लाईओवर निर्माण की मंजूरी के बाद अब लोगों में जाम से राहत की उम्मीद जगी हुई है। तीन नए फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी और दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी इसके अलावा वाहनों की आवाज ई सुगम हो जाएगी और आपातकालीन समय में भी गाड़ियों को परेशानी नहीं होगी।

18 महीने में काम पूरा करने का निर्देश जारी

निर्माण कंपनी को 18 महीने में काम पूरा करने का आदेश जारी किया गया है। साल 2027 तक तीनों फ्लावर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जयपुर के अचरोल में काम शुरू होने के लगभग 1 महीने के बाद जनवरी 2026 में कुकस और ताला मोड़ पर निर्माण कार्य तेजी पकड़ेगी।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार ने जानकारी दिया कि 24 नवंबर को टेंडर आवंटित कर दिया गया था और इसका नक्शा भी बनकर तैयार हो गया है।10 दिसंबर से फ्लाईओवर निर्माण का काम शुरू हो गया है ।